1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup Final: आज एशिया कप के ख़िताबी मुकाबले में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

Asia Cup Final: आज एशिया कप के ख़िताबी मुकाबले में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के ख़िताबी मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे जीतकर दोनों टीमें खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी। एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत ने 7 और श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि पाकिस्तान को दो बार सफलता मिली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के ख़िताबी मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे जीतकर दोनों टीमें खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी। एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत ने 7 और श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि पाकिस्तान को दो बार सफलता मिली है।

पढ़ें :- World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर बड़ा एक्शन, सरकार ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को किया बर्खास्त

भारत बनाम श्रीलंका, एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 पर टॉस होगा। फाइनल मैच में भारतीय टीम में दलाव देखने को मिल सकता है। भारत ने अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेला था। इस मैच में विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था। हालांकि, उस मुकाबले में भारत की 6 रन से हार हुई थी। वहीं, फाइनल में इन पांचों खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। वहीं, अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद एक और खिलाड़ी को मौक मिल सकता है।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार, 17 सितंबर 2023 रविवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- IND vs SL Playing XI: बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को खूब पसंद आता है वानखेड़े, ये होगी प्लेइंग-11
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...