पाकिस्तान (Pakistan) से आगमी एशिया कप की मेजबानी छिननी तय है। BCCI ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। इसको लेकर कई तरह की बहस भी चल रही है। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी इसको लेकर आईसीसी के पास जाने की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान आया है।
Asia Cup: पाकिस्तान (Pakistan) से आगमी एशिया कप की मेजबानी छिननी तय है। BCCI ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। इसको लेकर कई तरह की बहस भी चल रही है। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी इसको लेकर आईसीसी के पास जाने की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान आया है।
शाहिद अफरीदी ने कहा कि, BCCI के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा। अफरीदी ने ‘समा टीवी’ से कहा, ‘क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे? मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन हमें किसी न किसी बिंदु पर स्टैंड लेने की जरूरत है।’
इसके साथ ही अफरीदी ने कहा कि, ‘इस मामले में आईसीसी की भूमिका अहम हो जाती है। उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि BCCI के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर सकता है।’ अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई ऐसा इसलिए कर सकता है क्योंकि उसने अपने आप को काफी मजबूत बनाया है।