HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asian Games 10th Day: आज कैनो डबल 1000 मीटर में जीता पहला मेडल, अर्जुन और सुनील सिंह ने दिलाया ब्रॉन्ज

Asian Games 10th Day: आज कैनो डबल 1000 मीटर में जीता पहला मेडल, अर्जुन और सुनील सिंह ने दिलाया ब्रॉन्ज

Asian Games 10th Day: एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत को कैनो डबल 1000 मीटर में पहला मेडल मिला। अर्जुन (Arjun) और सुनील सिंह (Sunil Singh) ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इसके साथ ही एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत के नाम अब 61 मेडल हो गए हैं। महिला तीरंदाजी का सेमीफाइनल में इस जीत के साथ ज्योति फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 10th Day: एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत को कैनो डबल 1000 मीटर (Canoe Double 1000m) में पहला मेडल मिला। अर्जुन (Arjun) और सुनील सिंह (Sunil Singh) ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इसके साथ ही एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत के नाम अब 61 मेडल हो गए हैं। महिला तीरंदाजी का सेमीफाइनल में इस जीत के साथ ज्योति फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

महिला तीरंदाजी (Women’s Archery) का सेमीफाइनल मैच भारत की ज्योति सुरेखा और अदिति गोपीचंद के बीच खेला गया। जिसमें ज्योदित ने अदिति को 149-146 के स्कोर से हराकर फाइनल में पहुँच गईं हैं, जबकि सेमीफाइनल में हारने के बाद अदिति अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी। महिलाओं की 800 मीटर रेस में भारत की चंदा और हरमिलन बैंस फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। दोनों ने मेडल कंफर्म कर लिए हैं।

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन भारत ने अंत तक कुल 60 मेडल जीते। इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं। भारत ने 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 9वें दिन भारत ने सिर्फ सात मेडल जीते। हालांकि, अब 10वें दिन देश को काफी मेडल्स की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...