HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asian Games 2023: पुरुष क्रिकेट टीम के लक्षमण व महिला टीम के कानिटकर होंगे कोच, एशियन गेम्स की मिली ज़िम्मेदारी

Asian Games 2023: पुरुष क्रिकेट टीम के लक्षमण व महिला टीम के कानिटकर होंगे कोच, एशियन गेम्स की मिली ज़िम्मेदारी

Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर से होने वाला है, जो 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। चीन के हांग्जो में आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस दौरान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका में पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण निभाने वाले हैं, जबकि महिला क्रिकेट टीम की ज़िम्मेदारी पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर के कंधों पर होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर से होने वाला है, जो 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। चीन के हांग्जो में आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस दौरान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका में पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण निभाने वाले हैं, जबकि महिला क्रिकेट टीम की ज़िम्मेदारी पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर के कंधों पर होगी।

पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनाया गया है। पूर्व लेग स्पिनर साईराज बाहुतुले (Sairaj Bahutule) गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि मुनीश बाली (Munish Bali) फील्डिंग कोच होंगे। वहीं, महिला क्रिकेट टीम के लिए, नए मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति को दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति को नए अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत तक पीछे धकेल दिया है।

एशियन गेम्स में पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर (Rishikesh Kanitkar), भारत की महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं। राजीब दत्ता (Rajib Dutta) महिला टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका में होंगे, जबकि सुभदीप घोष (Subhdeep Ghosh) को फील्डिंग कोच के रूप में नामित किया गया है।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय स्क्वाड

पुरुष क्रिकेट टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरण सिंह।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

स्टैंडबाई खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मानी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकार।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...