1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Assembly Bypoll: आज चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग जारी, मतगणना 23 जून को

Assembly Bypoll: आज चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग जारी, मतगणना 23 जून को

Assembly Bypoll: आज 19 जून को सुबह से देश के चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वोटिंग जारी है। जिसमें पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें अलग-अलग कारणों के चलते खाली हुई थीं। गुरुवार को मतदान के बाद 23 जून को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Assembly Bypoll: आज 19 जून को सुबह से देश के चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वोटिंग जारी है। जिसमें पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें अलग-अलग कारणों के चलते खाली हुई थीं। गुरुवार को मतदान के बाद 23 जून को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पढ़ें :- इंदौर की घटना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कहा-काश आपको मध्य प्रदेश का यूनियन कार्बाइड याद होता?

दरअसल, पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से खाली हुई थी। गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन, तो विसावदर सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे से रिक्त हुई थी। केरल की नीलाम्बुर विधानसभा सीट भी खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था।

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

विसावदर विधानसभा सीट: 12.10% मतदान

कडी विधानसभा सीट: 9.05% मतदान

पढ़ें :- IND vs NZ : तीसरे वनडे में कप्तान गिल काटेंगे इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, सीरीज डिसाइडर मैच में इनको मौका मिलना तय

नीलांबुर विधानसभा सीट: 13.15% मतदान

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट: 8.50% मतदान

कालीगंज विधानसभा सीट: 10.83% मतदान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...