1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ateek Ahmad News: अब गिड़गिड़ा रहा है माफिया अतीक अहमद, कहा-माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी?

Ateek Ahmad News: अब गिड़गिड़ा रहा है माफिया अतीक अहमद, कहा-माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी?

कभी जरायम की दुनिया में अपना सिक्का चलाने वाला माफिया अतीक अहमद अब गिड़गिड़ा रहा है। पुलिस और मीडिया के सामने खुद के जान को खतरा बता रहा है। माफिया के चेहरे पर साफ डर और भय का माहौल दिख रहा है। उसको पल—पल अब एनकाउंटर का डर सता रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ateek Ahmad News: कभी जरायम की दुनिया में अपना सिक्का चलाने वाला माफिया अतीक अहमद अब गिड़गिड़ा रहा है। पुलिस और मीडिया के सामने खुद के जान को खतरा बता रहा है। माफिया के चेहरे पर साफ डर और भय का माहौल दिख रहा है। उसको पल—पल अब एनकाउंटर का डर सता रहा है। मीडिया से बातचीत के क्रम में अतीक ने कहा कि माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है। परिवार के लोगों को फंसाए जाने की बात कही। सीएम योगी आदित्यनाथ से इस प्रकार के मामले में पक्ष सुने जाने की अपील की।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश आज करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को लेकर मंगलवार को सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए चली। यूपी पुलिस को सौंपे जाने के बाद अतीक ने कहा कि यह ठीक नहीं है, पुलिस उसे मारना चाहती है।

परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया-अतीक
मीडिया से बातचीत के दौरान माफिया अतीक गिड़गिड़ता दिखा। उसने कहा कि पूरा परिवार तबाह और बर्बाद हो गया है। अभी तो बस रगड़ा जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के सवालों पर अतीक ने जवाब दिया। अतीक ने कहा कि मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अतीक ने कहा कि महज एकतरफा आरोप हैं। मुझे बेटे असद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे परिवार को दूर रखें, औरतों और बच्चों को परेशान न करें।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि, उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों और 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे पहले, यूपी पुलिस उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक को प्रयागराज की अदालत में पेश करने के लिए 26 मार्च को लेकर आई थी।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...