1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq-Ashraf Murder : हत्याकांड जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची FSL टीम, न्यायिक आयोग ने भी किया निरीक्षण

Atiq-Ashraf Murder : हत्याकांड जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची FSL टीम, न्यायिक आयोग ने भी किया निरीक्षण

बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ashraf Murder Case) की जांच के लिए एफएसएल  टीम (FSL Team) गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची है। घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन किया गया। बाइक गिराकर क्राइम सीन तैयार किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ashraf Murder Case) की जांच के लिए एफएसएल  टीम (FSL Team) गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची है। घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन किया गया। बाइक गिराकर क्राइम सीन तैयार किया।

पढ़ें :- UP Illegal Madrassa : यूपी में 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट

इससे पहले, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी (Justice Arvind Kumar Tripathi)की अध्यक्षता वाला न्यायिक आयोग (Judicial Gommission) अतीक और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ashraf Murder) की जांच के लिए गुरुवार को प्रयागराज पहुंचा। सर्किट हाउस में कमिश्नरेट के आला अधिकारियों और एडीजी जोन व पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की।

आयोग के सदस्य कॉल्विन अस्पताल जाकर घटना स्थल का मुआयना भी कर सकते हैं। आयोग में न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी (Justice Arvind Kumar Tripathi) के अलावा रिटायर्ड आईपीएस सुबेश कुमार सिंह (Retired IPS Subesh Kumar Singh) और रिटायर्ड न्यायमूर्ति बृजेश कुमार सोनी (Retired Justice Brijesh Kumar Soni) भी शामिल हैं।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ashraf Murder Case) मामले में लखनऊ से आई एसआईटी (SIT)ने पीएचक्यू में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की गई और अधिकारियों से पूछताछ की गई। इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल कॉल्विन अस्पताल के कैंपस में लगे सीसीटीवी (CCTV) के खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। माना जा रहा है कि इस मामले में अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। एसआईटी (SIT) में सवाल उठाया कि महीनों से सीसीटीवी (CCTV) बंद है तो किसी ने ध्यान क्यों नहीं दिया। अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए।

पढ़ें :- UP के 80 मदरसों के पास कैसे आए 100 करोड़? योगी सरकार ने बैठाई SIT जांच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...