1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 Pro के कैमरे में मिलेगी एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन तकनीक! इमेज क्वालिटी होगी धाकड़

iPhone 16 Pro के कैमरे में मिलेगी एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन तकनीक! इमेज क्वालिटी होगी धाकड़

iPhone 16 Pro Possible features : एपल के आगामी आईफोन 16 सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की डिटेल्स समय-समय सामने आती रही है। इसी कड़ी में अब एक नई जानकारी सामने आयी है, जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 16 Pro Possible features : एपल के आगामी आईफोन 16 सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की डिटेल्स समय-समय सामने आती रही है। इसी कड़ी में अब एक नई जानकारी सामने आयी है, जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है।

पढ़ें :- AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन... सब मिल रहा है सस्ते में; यहां जानें बंपर ऑफर की डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल एक नए एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन (atomic layer deposition) टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के साथ कैमरा लेंस पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग को अप्लाई किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी के साथ लेंस का फ्लैयर कम हो जाएगा। नया मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस कम से कम प्रो मॉडल में देखने को मिल सकता है। अपकमिंग iPhone 16 series के प्रो मॉडल में इस टेक्नोलॉजी को दिये जाने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन टेक्नोलॉजी से सब्सट्रेट पर जमा मटीरियल की मोटाई और कम्पोजिशन पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा। इसके साथ कैमरा कम्पोनेंट्स पर एक पतली एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग को अप्लाई किया जा सकेगा। इस कोटिंग के साथ लेंस फ्लेयर जैसी फोटोग्राफिक आर्टीफैक्ट्स को कम करने में मदद कर सकती है, जो लाइट की धारियों के रूप में दिखाई देती हैं।

बता दें, एपल अपने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। iPhone 16 Pro मॉडल को कई दूसरे कैमरा अपग्रेड जैसे 5x optical zoom के साथ टेट्रा प्रिज्म लेंस के साथ लाए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह फीचर अभी तक iPhone 15 Pro Max का एक्सक्लूसिव फीचर है।

पढ़ें :- Oppo ने A-Series में लॉन्च नया स्मार्टफोन; चेक करें फीचर्स और प्राइस की डिटेल्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...