1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Attack Teaser Release: John Abraham धुवां-धार फिल्म का टीजर शेयर कर बोले-भारत के पहले सुपर-सोल्जर

Attack Teaser Release: John Abraham धुवां-धार फिल्म का टीजर शेयर कर बोले-भारत के पहले सुपर-सोल्जर

बॉलीवुड फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John abraham) की  अपकमिंग फिल्म 'अटैक' का टीजर रिलीज (Attack Teaser Release) हो गया है। जॉन अब्राहम (John abraham) ने खुद भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Attack Teaser Release: बॉलीवुड फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ का टीजर रिलीज (Attack Teaser Release) हो गया है। जॉन अब्राहम (John abraham) ने खुद भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

पढ़ें :- Flight New Poster out: अनिल कपूर पोस्टर में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की तरह आए नजर

आपको बता दें, जॉन अब्राहम (John abraham) ने टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा है  “भारत के पहले सुपर-सोल्जर बनने का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए। ‘अटैक’ का टीजर आउट। फिल्म 28 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”

इस टीजर में जॉन अब्राहम (John abraham) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहें हैं साथ ही साथ जबरदस्त एक्शन और रोमांस के साथ ये फिल्म रिलीज होगी। आपको बता दें 28 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में आप देख सकतें हैं।

 

 

पढ़ें :- 'The Archies' Screening: द आर्चीज की प्रीमियर में बी टाउन के तमाम सेलेब्स का लगा तांता, वायरल हुई तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...