HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News – Audi Q3 Sportback : ऑडी की इस कार की इतने रुपये में बुकिंग शुरू हुई, जानें कार के सभी फीचर्स

Auto News – Audi Q3 Sportback : ऑडी की इस कार की इतने रुपये में बुकिंग शुरू हुई, जानें कार के सभी फीचर्स

कार की दुनिया में खास जह बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी नई कार की बुकिंग शुरू कर दिया है। Audi India ने 2 लाख रुपये की टोकन राशि पर क्यू3 स्पोर्टबैक एसयूवी के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News – Audi Q3 Sportback : कार की दुनिया में खास जह बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी नई कार की बुकिंग शुरू कर दिया है। Audi India ने 2 लाख रुपये की टोकन राशि पर क्यू3 स्पोर्टबैक एसयूवी के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है। Q3 स्पोर्टबैक अनिवार्य रूप से Q3 SUV का एक कूप-स्टाइल अवतार है। और एंट्री-लेवल लग्जरी SUV सेगमेंट में अपनी तरह की पहली कार है। Q3 स्पोर्टबैक मानक Q3 SUV के साथ मैकेनिकल और इंटीरियर साझा करता है। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक क्यू3 एसयूवी से लंबी है Q3 के साथ पावरट्रेन शेयर करता है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

कार के डाइमेंशन की बात करें तो, Q3 स्पोर्टबैक की लंबाई 4,518mm, चौड़ाई 1,843mm और ऊंचाई 1,558mm है। यह इसे Q3 SUV से 36 mm लंबा, 6mm संकरा और 49mm छोटा बनाता है। ऑडी टर्बो ब्लू सहित स्पोर्टबैक के साथ पांच पेंट शेड विकल्प पेश कर रही है।

पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन
महज 7 सेकंड में हवा से बातें कर यह स्पोर्ट्स कार 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी के मुताबिक कार में दो लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190 हॉर्स पावर और 320 एनएम पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं कार में पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन Turbo Blue, Mythos Black, Glacier White, Chronos Grey, and Navarra Blue में इसे बाजार में उतारा जा रहा है। इस महीने के लास्ट तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
Q3 स्पोर्टबैक में 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। प्रमुख सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

आसान लोन
कार को लोग आज से मात्र 2 लाख में इस कार को बुक करवा सकते हैं। इस कार को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह दो लाख का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसके बाद एक साल या इससे ज्यादा की आसान किस्तों पर लोन लेकर पैसा चुकाया जा सकता है।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...