AUS vs BAN, Pat Cummins Hat-Trick: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम से मुकाबले को 28 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में सबसे बड़ी हाईलाइट पैट कमिन्स की गेंदबाजी रही। इस मुकाबले में कमिन्स इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बनें।
AUS vs BAN, Pat Cummins Hat-Trick: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम से मुकाबले को 28 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में सबसे बड़ी हाईलाइट पैट कमिन्स (Pat Cummins) की गेंदबाजी रही। इस मुकाबले में कमिन्स इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बनें।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पैट कमिंस ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कमिंस ने ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच आउट करवाया। ऐसे में कमिंस अपने चौथे ओवर में हैट्रिक पर थे और उन्होंने मौके को भुनाते हुए चौथे ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
बता दें कि पैट कमिन्स टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन हैं, उनसे पहले ब्रेट ली ये कारनामा कर चुके हैं। संयोग से ब्रेट ली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)- बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड)- बनाम नीदरलैंड्स, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई)- बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)- बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच का हाल
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। पहली पारी में बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 41 और तौहीद हृदोय ने 40 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिन्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट और एडम जम्पा ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस नियम से 28 रन से जीत गया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया उस वक्त 28 रन आगे थी। ऐसे में बारिश की वजह से मैच आगे न हो पाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से जीत गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 35 गेंद में 53 रन बनाकर और ग्लेन मैक्सवेल छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने दो विकेट झटके।