ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Australia off-spinner Nathan Lyon) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ गाले टेस्ट क्रिकेट (Galle Test Cricket) में शुक्रवार को बड़ा मुकाम हासिल किया है। नाथन लायन (Nathan Lyon)ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट (Galle Test) 9 विकेट लेकर लायन ने भारत के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिलदेव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया है।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Australia off-spinner Nathan Lyon) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ गाले टेस्ट क्रिकेट (Galle Test Cricket) में शुक्रवार को बड़ा मुकाम हासिल किया है। नाथन लायन (Nathan Lyon)ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट (Galle Test) 9 विकेट लेकर लायन ने भारत के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिलदेव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया है।
Devasting spells by Nathan Lyon and Travis Head help Australia take a 1-0 lead in the Test series 🙌#SLvAUS | #WTC23 pic.twitter.com/tbJdaN0uhN
— ICC (@ICC) July 1, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के दम पर श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की पहले मुकाबले में शुक्रवार को 10 विकेट से शिकस्त दी है। गाले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 4 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 गेंदों में हासिल किया है। गाले टेस्ट (Galle Test) में श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नतमस्तक रही। श्रीलंका की टीम (Sri Lankan team) पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई। श्रीलंका (Sri Lanka) के बल्लेबाज लायन के सामने एकदम बेबस नजर आए। लायन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों का शिकार किया। इसके साथ ही लायन ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव (India’s greatest all-rounder Kapil Dev) को भी पीछे छोड़ दिया है।