1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस पिंक बॉल टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-XI घोषित कर दी है। जिसमें एक बदलाव देखने को मिला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस पिंक बॉल टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-XI घोषित कर दी है। जिसमें एक बदलाव देखने को मिला है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड टेस्ट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना मैदान पर उतरेगी, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है। मैच से पहले गुरुवार को पैट कमिंस ने बोलैंड को मौका दिये जाने की पुष्टि की है। हालांकि, टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कप्तान कमिंस ने कंफर्म किया है कि टीम के ऑल राउंडर मिच मार्श डे-नाइट टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं। मार्श को पर्थ में पहले टेस्ट की भारत की दूसरी पारी के दौरान पीठ की जकड़न की समस्या हुई थी, लेकिन अब वह इस समस्या से उबर चुके हैं।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...