HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Australia Shark Attack: यहां समुद्र सर्फिंग करने से लोग ड़रे,शार्क के हमले से हुई मौत

Australia Shark Attack: यहां समुद्र सर्फिंग करने से लोग ड़रे,शार्क के हमले से हुई मौत

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में सर्फिंग करना खतरनाक हो गया है।  कर रहे लोगों पर शार्क  हमला कर देती हैं। पानी की रानी  कही जाने वाली शार्क अपने क्षेत्र में आने वाले किसी भी शख्स को नहीं छोड़ती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Australia Shark Attack : इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में सर्फिंग करना खतरनाक हो गया है।  कर रहे लोगों पर शार्क  हमला कर देती हैं। पानी की रानी  कही जाने वाली शार्क अपने क्षेत्र में आने वाले किसी भी शख्स को नहीं छोड़ती है। आजकल ऑस्ट्रेलिया  में सर्फिंग के दौरान शार्क हमले की चर्चा हर तरफ होती है। ऑस्ट्रेलिया के एलिस्टन द्वीप पर एक युवक के लिए सर्फिंग का मज़ा उस समय सजा में बदल गई जब उस पर एक खतरनाक शार्क ने हमला किया। इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया के इस समुद्री बीच पर लोगों में डर का माहौल है। खबरों के अनुसार, ये घटना साउथ ऑस्ट्रेलिया आइरे पेनिनसुला के पास हुई है। एलिस्टन नाम की जगह पर ज्यादा आबादी नहीं है, लेकिन लोग समुद्र के किनारे जाने से डरते हैं।

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

एलिस्टन इलाके में सैलानियों की संख्या ज्यादा रहती है। अपने शानदार समुद्री किनारे के चलते ये इलाका एक मशहूर सर्फिंग स्पॉट के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि एलिस्टन में शार्क के हमले की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले इसी साल फरवरी में एक लड़की को भी शार्क ने सर्फिंग के दौरान मार डाला था। तब से इलाके में बाहर से आने वाले लोगों में शार्क के हमले का डर बैठा हुआ है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...