HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉपर, वनडे और टी-20 में टीम इंडिया नंबर-1 पर

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉपर, वनडे और टी-20 में टीम इंडिया नंबर-1 पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गलती से टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बता दिया था। हालांकि, 6 घंटे बाद ही नई रैंकिंग जारी कर भारत को फिर से दूसरे नंबर और ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 टीम बताया गया। इस गलती को लेकर ICC ने कोई सफाई नहीं दी है। भारत वनडे और टी-20 में फिलहाल नंबर-1 पर बना हुआ है। इस साल 18 जनवरी को भी टेस्ट रैंकिंग को लेकर ICC से ऐसी ही गलती हुई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गलती से टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बता दिया था। हालांकि, 6 घंटे बाद ही नई रैंकिंग जारी कर भारत को फिर से दूसरे नंबर और ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 टीम बताया गया। इस गलती को लेकर ICC ने कोई सफाई नहीं दी है। भारत वनडे और टी-20 में फिलहाल नंबर-1 पर बना हुआ है। इस साल 18 जनवरी को भी टेस्ट रैंकिंग को लेकर ICC से ऐसी ही गलती हुई थी।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 126 और टीम इंडिया के 115 पॉइंट्स

ICC ने अपनी वेबसाइट पर भारत को टेस्ट में नंबर-1 दिखा दिया था। भारत वनडे और टी-20 में फिलहाल नंबर-1 पर है। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 126 और टीम इंडिया के 115 पॉइंट्स हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने पर भारत टेस्ट में नंबर-1 बन जाएगा। तब भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अभी 4 टेस्ट की सीरीज खेल रहा है। सीरीज के 3 मैच जीतने पर भारत सीरीज के बाद भी नंबर-1 ही रहेगा।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...