मारुति सुजकी ने ऑटो एक्सपो में कई बेहतरीन कारों को पेश किया है, जो लोगों को खूब पंसद भी आई है। कंपनी की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वर्जन भी शोकेस किया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, लुक की बात करें तो मारुति ब्रेजा सीएनजी और पेट्रोल वैरिएंट के लुक्स में किसी भी तरह से कोई फर्क नहीं है।
Auto Expo 2023: मारुति सुजकी ने ऑटो एक्सपो में कई बेहतरीन कारों को पेश किया है, जो लोगों को खूब पंसद भी आई है। कंपनी की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वर्जन भी शोकेस किया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, लुक की बात करें तो मारुति ब्रेजा सीएनजी और पेट्रोल वैरिएंट के लुक्स में किसी भी तरह से कोई फर्क नहीं है।
सिर्फ सीएनजी रिफिल पाइंट को पेट्रोल रिफिल पाइंट के साथ दिया गया है। इसके अलावा सीएनजी सिलेंडर को एसयूवी की डिग्गी में फिट किया गया है। जिसे बाहर से देखा नहीं जा सकता। पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में फर्क सिर्फ कार की विंडशील्ड और पीछे के शीशे पर सीएनजी के स्टीकर से किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से अभी इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि इसको बाजार में कब लाया जायेगा। हालांकि, ये साफ है कि कंपनी 2023 में इस कार को बाजार में उतार सकती है। मौजूदा पेट्रोल वैरिएंट वाली ब्रेजा की एक्स शोरुम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरु होती है।
सीएनजी वैरिएंट की बात करें तो अभी इसकी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले सीएनजी वैरिएंट वाली ब्रेजा की एक्स शोरुम कीमत 70 से 80 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।