बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
Auto News : बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा ने थार एसयूवी का 2WD संस्करण लॉन्च किया है। जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं नई थार को 4X2 सेटअप के साथ लाई गई है। इस तरह अब थार रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में मौजूद होगी। नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह थार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा। नई थार की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।
Mahindra ने थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है। यह इंजन XUV300 में भी मिलता है। इंजन 117 hp और 300Nm का torque generated करता है। इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यानी अगर आपको डीजल इंजन के साथ automatic gearbox चाहिए तो थार 4X4 खरीदनी होगी। इसमें दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर automatic transmission के साथ उपलब्ध है। इंजन 152hp और 320 Nm का टॉर्क बनाता है।
Mahindra Thar 2WD दो नए रंग में मिलेगी। जिन्हें ब्लेज़िंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट कहा जाता है। ये रंग पहले उपलब्ध विकल्पों के अतिरिक्त हैं जिनमें रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और एक्वा मरीन शामिल हैं।
थार 2WD AX (O) डीजल एमटी हार्ड-टॉप: 9.99 लाख रुपये
थार 2डब्ल्यू एलएक्स डीजल एमटी हार्ड-टॉप: 10.99 लाख रुपये
थार 2डब्ल्यूडी एलएक्स पेट्रोल एटी हार्ड-टॉप: 13.49 लाख रुपये