टीवी फेमस ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में युवा आनंदी (Anandi) की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) अपना जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि सिर्फ 11 वर्ष की आयु में अविका को ‘बालिका वधू’ में काम करने का मौका प्राप्त हुआ तथा वो हर घर में पहचानी जानें लगी।
Avika Gor Birthday Special: टीवी फेमस ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में युवा आनंदी (Anandi) की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) अपना जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि सिर्फ 11 वर्ष की आयु में अविका को ‘बालिका वधू’ में काम करने का मौका प्राप्त हुआ तथा वो हर घर में पहचानी जानें लगी।
इस सीरियल में दर्शकों ने आनंदी और जगदीश की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। आज भी लोग उन्हें आनंदी के रूप में ही जानते हैं। आनंदी के तौर पर अविका गौर भारत में एक घरेलू नाम बन गई।
यहीं नहीं अविका ने एक और हिट शो ससुराल सिमर का में भी नजर आई तथा अभिनय में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘बालिका बधू’ के पश्चात् अविका टेलीविज़न सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ (2011-16) में दिखाई दी थी, ये शो भी बेहद लोकप्रिय हुआ था। वही 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला की भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Raju Srivastava के बाद इस एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, देर रात हुई भर्ती
शो में उनके पति मनीष रायसिंघानी बने थे तथा शो में काम करने के दौरान ही अविका और मनीष का नाम जुड़ गया था। दोनों को लेकर बोला जाता है कि दोनों ने कई वर्षों तक एक दूजे को डेट किया था। जबकि मनीष अविका से बहुत बड़े थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Amitabh Bachchan को सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर गालियां, उठ रही KBC के बायकॉट की मांग
बीते वर्ष जब लॉकडाउन के दौरान जब ससुराल सिमर का फेम मनीष रायसिंघन ने टेलीविज़न अभिनेत्री संगीता चौहान संग शादी का ऐलान किया तो बहुत सारे लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि ज्यादातर लोग यही जानते थे कि वो अविका गौर को डेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हालांकि शादी के ऐलान के तुरंत बाद ही मनीष और अविका दोनों ने ही ये बयान दे दिया कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। अविका ने भी मनीष के साछ अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ‘वो और मनीष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’
View this post on Instagram
हालांकि मीडिया में ये भी खबरें सामने आईं थी कि मनीष और अविका का एक बच्चा है जिसे इन दोनों ने दुनिया से छुपा कर रखा है। जिसपर अविका ने बोला है था कि ‘ये नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! खैर आज अविका के जन्मदिन पर हमारी ओर से उन्हें ढेरों बधाइयाँ…