1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ नगर निगम की अनदेखी से बदहाल अयोध्या दास वार्ड द्वितीय, रक्षामंत्री व सीएम का आदेश भी दरकिनार

लखनऊ नगर निगम की अनदेखी से बदहाल अयोध्या दास वार्ड द्वितीय, रक्षामंत्री व सीएम का आदेश भी दरकिनार

यूपी की राजधानी लखनऊ का हनुमंत नगर अयोध्या दास वार्ड द्वितीय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस वार्ड में गंदगी व बदहाली को लेकर हुई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ नगर निगम को आदेश जारी कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम है सुन ही नहीं रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का हनुमंत नगर अयोध्या दास वार्ड द्वितीय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस वार्ड में गंदगी व बदहाली को लेकर हुई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ नगर निगम को आदेश जारी कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम है सुन ही नहीं रहा है।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

बताते चलें कि अयोध्या दास वार्ड द्वितीय में कई वर्षों से हो रहा जलभराव, सड़क का निर्माण न होना,पानी की टंकी न होने से हर घर जल नल योजना का भी नहीं मिल रहा है। बजबजती हुई नाली और उखड़ी सड़कें गंदगी का अंबार देखना हो तो लखनऊ के इस वार्ड के हनुमंत नगर अयोध्या दास द्वितीय की पहचान बन चुकी है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , रक्षामंत्री मंत्री व सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जिला अधिकारी, नगर आयुक्त व कमिश्नर लखनऊ को सैकड़ों पत्राचार किया गया। इसके बाद कई बार आदेश भी दिया, लेकिन इस आदेश को नगर निगम दरकिनार कर न सड़कें बना रहा है। बजट का अभाव बता कर हमेशा पल्ला झाड़ ले रहा, ऐसी परस्थिति में क्षेत्रवासी बहुत ही आक्रोशित और दुखी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...