HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Bada Mangal Special Recipe: भंडारे वाली आलू और कद्दू की टेस्टी सी सब्जी

Bada Mangal Special Recipe: भंडारे वाली आलू और कद्दू की टेस्टी सी सब्जी

आज बड़ा मंगल है लखनऊ में तो जगह जगह पर खूब भंडारा हो रहा है। आपने भंडारे वाली आलू और कद्दू की सब्जी तो चखी ही होगी। बहुत ही टेस्टी लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

bhandare wali aaloo aur kaddoo ki sabji : आज बड़ा मंगल है लखनऊ में तो जगह जगह पर खूब भंडारा हो रहा है। आपने भंडारे वाली आलू और कद्दू की सब्जी तो चखी ही होगी। बहुत ही टेस्टी लगती है। खाने में खट्ठी मीठी और स्पाइसी लगती है।

पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

आप भी अपने घर के भगवान को भोग में लगाने के लिए या यू हीं खाने के लिए बनाना चाहती है। तो चलिए आज हम आपको घर में ही भंडारे वाली आलू कद्दू की टेस्टी सी सब्जी  (aaloo aur kaddoo ki sabji )बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

Tasty vegetable of potato and pumpkin with bhandara

भंडारे वाली आलू और कद्दू की टेस्टी सी सब्जी (aaloo aur kaddoo ki sabji )

कद्दू- एक किलो
चीनी या गुड़ – 50 ग्राम
टमाटर-1
हरी मिर्च – 4 – 5
हल्दी पाउडर -1/2 – चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 – चम्मच (आवश्यकतानुसार )
धनिया पाउडर – 2 चम्मच
हींग -1चुटकी
जीरा – 1/2 चम्मच
मेथी दाना – 1/2 चम्मच
सूखी लाल मिर्च -2
गरम मसाला -1 चम्मच
काला नमक – 1/2
नमक – स्वादानुसार
तेल -आवश्यक्तानुसार

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

भंडारे वाली आलू और कद्दू की टेस्टी सब्जी (aaloo aur kaddoo ki sabji ) बनाने का ये है तरीका-

सबसे पहले कद्दू को अच्छी तरह से धोकर इसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद टमाटर और हरी मिर्च को बारीक काट लें। एक कड़ाही में तेल डालकर तेज आंच पर गर्म करें और गर्म तेल में सूखी लाल मिर्च, जीरा, मेथी दाना और हींग डाल कर ब्राउन होने तक भून लें।

Tasty vegetable of potato and pumpkin with bhandara

खड़े मसाले भुन जाने के बाद बारीक कटे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालें। इसके साथ सभी मसाले हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, काला नमक और सफ़ेद नमक डालकर सभी मसालों को अच्छी तरह से भूनें।

Tasty vegetable of potato and pumpkin with bhandara

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

इन मसालों की तब तक भूनें जब तक कि तेल अलग न हो जाए। जब मसाले से तेल अलग होने लगे तब इसमें चीनी या गुड़ डालकर कुछ देर और पकने दें। जब चीनी अच्छी तरह से घुल जाए तब इसमें कद्दू डालकर सभी मसालों में मिक्स कर दें। सब्जी को ढककर पकाएं और इसमें पानी न डालें। भंडारे वाली कद्दू की सब्जी तैयार है, गरमा गरम पूरी के साथ इसका मजा उठाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...