HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia Samuhik Vivah : सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई; 15 आरोपी गिरफ्तार, दो अधिकारी सस्पेंड

Ballia Samuhik Vivah : सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई; 15 आरोपी गिरफ्तार, दो अधिकारी सस्पेंड

Ballia Samuhik Vivah : उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Samuhik Vivah Scheme) में फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ballia Samuhik Vivah : उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Samuhik Vivah Scheme) में फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गयी है।

पढ़ें :- UP Police Exam 2024 : पेपर लीक की अफवाह फैलाने के आरोप में सपा नेता व पूर्व मंत्री यासर शाह समेत कई पर FIR दर्ज, इन पर भी शिकंजा

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वायरल वीडियो में कई दुल्हनें तो खुद को ही वरमाला डालती हुई दिखाई दी थीं। जिसके बाद यह बात सामने आयी थी कि मनियर थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Samuhik Vivah Scheme) के तहत 537 जोड़ों की शादी कराई गई थी। लेकिन इसमें दर्जनों जोड़े फर्जी निकले।

आरोप है कि इस तरह अपात्र जोड़ों का नाम सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Samuhik Vivah Scheme) में दर्ज कराकर सरकारी धन की बंदर बांट की गई। वहीं, इस मामला में बलिया जिला प्रशासन (Ballia District Administration) की खूब किरकिरी होने के बाद डीएम के निर्देश पर 30 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई।

डीएम के निर्देश पर थाना मनियर में एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें समाज कल्याण विभाग के दो सहायक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग के पटल अधिकारी व अन्य लोग शामिल हैं। इसके अलावा दो और अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।

बलिया के डीएम रविंद्र कुमार (Ballia DM Ravindra Kumar) ने बताया कि इस मामले में 30 जनवरी 2024 को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। भ्रष्टाचार (Corruption) करने वाले चाहे अधिकारी/कर्मचारी या कोई भी अन्य हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें :- महिला सिपाही ने कॉस्टेबल पर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

फिलहाल, फर्जी दुल्हनों से सामान वापस लिया जा रहा है। बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, जिनको पैसा मिल चुका, उनसे रिकवरी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...