HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश ने करवा ली बेइज्जती; USA ने सीरीज में 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश ने करवा ली बेइज्जती; USA ने सीरीज में 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

USA vs BAN T20 Series: बांग्लादेश को क्रिकेट जगत में उलटफेर करने वाली टीमों में गिना जाता है, लेकिन अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यूएसए ने बांग्लादेश के साथ बड़ा खेल कर दिया है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में मेजबान यूएसए ने 2-0 से अजेय बढ़ बना ली है, जो बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक शर्मनाक हार है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

USA vs BAN T20 Series: बांग्लादेश को क्रिकेट जगत में उलटफेर करने वाली टीमों में गिना जाता है, लेकिन अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यूएसए ने बांग्लादेश के साथ बड़ा खेल कर दिया है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में मेजबान यूएसए ने 2-0 से अजेय बढ़ बना ली है, जो बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक शर्मनाक हार है।

पढ़ें :- IND vs BAN 3rd T20I: आज बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया; जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव मैच

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहे हैं, ऐसे में टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने यूएसए पहुंची है। लेकिन मेहमान टीम के लिए यह दौरा बेहद निराशाजनक रहा है, क्योंकि यूएसए ने शुरुआती दो मैच हराकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है।

यूएसए को हल्के में लेना बड़ी भूल

अमेरिका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश खिलाड़ी और दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन खुश नहीं थे। उनका मानना था कि अमेरिका और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज से विश्व कप की तैयारी नहीं हो पाएगी। वहीं, यूएसए ने जब सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी थी तो उसे किस्मत समझा जा रहा था। लेकिन लगातार दूसरे मैच में यूएसए ने 6 रन से जीत दर्ज कर ये बता दिया है कि उन्हें हल्के में लेना बांग्लादेश की भूल है।

दूसरे टी20 मैच का हाल

पढ़ें :- IND vs BAN 3rd T20I: आखिरी टी20आई में कप्तान सूर्या करेंगे तीन बदलाव! इन प्लेयर्स को बैठना पड़ेगा बाहर

ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 23 मई को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की ओर से कप्तान मोनांक पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 42 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा एरोन जोन्स ने 35 और स्टीव टेलर ने भी 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके।

मैच की दूसरी पारी में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर ढेर हो गई। हालांकि, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 36 रन, शाकिब अल हसन ने 30 रन और तौहीद हिरदॉय ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को मैच की हार और सीरीज गंवाने से बचा नहीं सके। यूएसए की ओर से अली खान ने तीन विकेट, सौरव नेत्रवलकर और शैडली वैन शल्कविक ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जगदीप सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...