HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. North-East State : इस राज्य में प्रतिबंधित (GNLA) उग्रवादी संगठन फिर सक्रिय, ट्रेनिंग के लिए युवाओं को म्यांमार भेजने की कोशिश

North-East State : इस राज्य में प्रतिबंधित (GNLA) उग्रवादी संगठन फिर सक्रिय, ट्रेनिंग के लिए युवाओं को म्यांमार भेजने की कोशिश

मेघालय (Meghalaya) में प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बताया जा रहा है कि यह संगठन फिर से खड़े होने के लिए मेघालय के युवाओं को निशाना बना रहा है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मेघालय (Meghalaya) में प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बताया जा रहा है कि यह संगठन फिर से खड़े होने के लिए मेघालय के युवाओं को निशाना बना रहा है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी है। बताया कि जीएनएलए (GNLA) मेघालय (Meghalaya)  के पश्चिमी गारो हिल्स क्षेत्र (West Garo Hills Region) के युवाओं को गुरिल्ला युद्ध प्रशिक्षण (Guerrilla Warfare Training) के लिए म्यांमार (Myanmar) भेजने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ें :- दीदी असम को धमकाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई, हमें लाल आंखें मत दिखाइए...सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ममता बनर्जी पर निशाना

गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रशासन इनके प्रयासों को विफल करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। इसके लिए वह प्रतिबंधित संगठन के आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों की गतिविधियों की निगरानी भी कर रहा है।

खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि जीएनएलए (GNLA)  फिर से संगठित हो रहा है। इसे लेकर कई युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें गुरिल्ला युद्ध प्रशिक्षण (Guerrilla Warfare Training)  के लिए म्यांमार (Myanmar) भेजने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि हाल ही में एक विशेष शाखा के डिप्टी एसपी ने मेघालय (Meghalaya)  के सभी पुलिस थानों में अधिकारियों से संगठन के पूर्व सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने का आग्रह किया था।

युवाओं को शामिल करने के लिए बैठकें जारी

पढ़ें :- भागने की कोशिश में गैंगरेप के मुख्य आरोपी की तालाब में डूबकर मौत, क्राइम सीन पर ले जा रही थी पुलिस

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह उग्रवाद विरोधी अभियान चलाएं और संगठन पर छापेमारी की कार्रवाई करें। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि प्रतिबंधित संगठन में युवाओं को शामिल करने के लिए शाहलंग, जदी और नोंगलबिब्रा क्षेत्रों में बैठकें की जा रही हैं। बता दें, साल 2018 में GNLA को भंग किया गया था। इसके बाद संगठन के कुछ कैडरों ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...