1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki News: बाइक सवार को बचाने में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, चार की मौत, सीएम ने जताया दुख

Barabanki News: बाइक सवार को बचाने में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, चार की मौत, सीएम ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौके ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौके ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास हुई। सभी बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर में आए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

कहा जा रहा है कि, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गयी, जिसके बाद ये हादसा हुआ। वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों को अस्पतालों में भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को बच्चों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद एक्स पर लिखा कि, जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

पढ़ें :- नौतनवा:अस्पताल चौराहे पर दिनभर जाम, मरीज-छात्र बेहाल, जिम्मेदार मौन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...