1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki News : रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप को मारी टक्कर, 35 से ज्यादा घायल, 10 की हालत नाजुक

Barabanki News : रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप को मारी टक्कर, 35 से ज्यादा घायल, 10 की हालत नाजुक

यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे (Barabanki-Bahraich Highway) पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। दोपहर करीब 1 बजे अवस्थी ढाबा (Awasthi Dhaba) के पास रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में करीब 35 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे (Barabanki-Bahraich Highway) पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। दोपहर करीब 1 बजे अवस्थी ढाबा (Awasthi Dhaba) के पास रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में करीब 35 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। ये लोग गोंडा स्थित दुखरन नाथ महादेव मंदिर (Dukhran Nath Mahadev Temple) में दर्शन-पूजा करके लौट रहे थे।

पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी (CHC) , रामनगर  (Ramnagar) पहुंचाया। वहां 10 लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) के लिए रेफर किया गया है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...