HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bathua Kadhi: आज लंच में ट्राई करें बथुआ की कढ़ी बनाने का तरीका, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

Bathua Kadhi: आज लंच में ट्राई करें बथुआ की कढ़ी बनाने का तरीका, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

बथुआ का सेवन करने से कब्ज और पेट की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।बथुआ का सेवन करने से रक्त शुद्ध होता है।स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका रायता खाने से पाचन भी बेहतर होता है। आज हम आपको बथुए की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बथुआ का सेवन करने से कब्ज और पेट की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।बथुआ का सेवन करने से रक्त शुद्ध होता है।स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका रायता खाने से पाचन भी बेहतर होता है। आज हम आपको बथुए की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप बहुत ही आसानी से घर में बना सकते हैं। तो चलिए जानते बथुए का रायता बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Gujarat's famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

यह रही देसी स्वाद से भरपूर बथुआ कढ़ी की शानदार रेसिपी अधिकतक सर्दियों में इसका स्वाद और भी मज़ेदार लगता है। अगर आपको इस मौसम में मिल जाय तो आप इसकी कढ़ी ट्राई कर सकती है।

बथुआ कढ़ी बनाने के लिए सामग्री:

बथुआ (साफ़ करके बारीक कटा) – 1 कप

बेसन – 1/2 कप

पढ़ें :- Kanda bhajiya: बारिश के बाद बदले हुए मौसम में शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी कांदा भजिया

दही – 1 कप (खट्टा हो तो ज़्यादा स्वाद आए)

पानी – 3-4 कप

अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

हींग – 1 चुटकी

जीरा – 1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- Paneer Bhurji Sandwich: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो फटाफट तैयार करें पनीर भुर्जी सैंडविच

मेथी दाना – 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

सरसों का तेल – 2 टेबलस्पून

बथुआ कढ़ी बनाने का तरीका

पढ़ें :- Seb ka Halwa: सेब खाने में बच्चे करते है आनाकानी, तो आज ट्राई करें टेस्टी और पौष्टिक सेब का हलवा की रेसिपी

1. बथुए को धोकर उबाल लें, फिर मिक्स करके हल्का दरदरा कर लें या ऐसे ही रखें

2. बेसन, दही और पानी को अच्छे से फेंट लें, कोई गुठली न रहे

3. अब इस मिक्स में हल्दी, नमक और थोड़ी सी लाल मिर्च डालें

4. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें हींग, जीरा और मेथी दाना तड़काएँ

5. अदरक डालें, फिर बथुआ डालकर 2 मिनट भूनें

6. अब दही-बेसन का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए पकाएँ

7. जब उबाल आ जाए, आँच धीमी करें और 15-20 मिनट पकाएँ

पढ़ें :- Carrot Corn Soup Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत और स्वाद से भरपूर गाजर कॉर्न सूप

8. ऊपर से तड़का डाल सकते हैं – देसी घी में हींग, जीरा, लाल मिर्च का तड़का

सर्विंग टिप:

बासमती चावल, बाजरे या मक्के की रोटी के साथ बथुआ कढ़ी लाजवाब लगती है! साथ में थोड़ा अचार और हरी मिर्च हो तो मज़ा दोगुना।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...