1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bathua Kadhi: आज लंच में ट्राई करें बथुआ की कढ़ी बनाने का तरीका, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

Bathua Kadhi: आज लंच में ट्राई करें बथुआ की कढ़ी बनाने का तरीका, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

बथुआ का सेवन करने से कब्ज और पेट की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।बथुआ का सेवन करने से रक्त शुद्ध होता है।स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका रायता खाने से पाचन भी बेहतर होता है। आज हम आपको बथुए की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बथुआ का सेवन करने से कब्ज और पेट की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।बथुआ का सेवन करने से रक्त शुद्ध होता है।स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका रायता खाने से पाचन भी बेहतर होता है। आज हम आपको बथुए की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप बहुत ही आसानी से घर में बना सकते हैं। तो चलिए जानते बथुए का रायता बनाने का तरीका।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

यह रही देसी स्वाद से भरपूर बथुआ कढ़ी की शानदार रेसिपी अधिकतक सर्दियों में इसका स्वाद और भी मज़ेदार लगता है। अगर आपको इस मौसम में मिल जाय तो आप इसकी कढ़ी ट्राई कर सकती है।

बथुआ कढ़ी बनाने के लिए सामग्री:

बथुआ (साफ़ करके बारीक कटा) – 1 कप

बेसन – 1/2 कप

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

दही – 1 कप (खट्टा हो तो ज़्यादा स्वाद आए)

पानी – 3-4 कप

अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

हींग – 1 चुटकी

जीरा – 1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

मेथी दाना – 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

सरसों का तेल – 2 टेबलस्पून

बथुआ कढ़ी बनाने का तरीका

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

1. बथुए को धोकर उबाल लें, फिर मिक्स करके हल्का दरदरा कर लें या ऐसे ही रखें

2. बेसन, दही और पानी को अच्छे से फेंट लें, कोई गुठली न रहे

3. अब इस मिक्स में हल्दी, नमक और थोड़ी सी लाल मिर्च डालें

4. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें हींग, जीरा और मेथी दाना तड़काएँ

5. अदरक डालें, फिर बथुआ डालकर 2 मिनट भूनें

6. अब दही-बेसन का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए पकाएँ

7. जब उबाल आ जाए, आँच धीमी करें और 15-20 मिनट पकाएँ

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

8. ऊपर से तड़का डाल सकते हैं – देसी घी में हींग, जीरा, लाल मिर्च का तड़का

सर्विंग टिप:

बासमती चावल, बाजरे या मक्के की रोटी के साथ बथुआ कढ़ी लाजवाब लगती है! साथ में थोड़ा अचार और हरी मिर्च हो तो मज़ा दोगुना।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...