HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आया BCCI, एक करोड़ रुपये किए जारी

ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आया BCCI, एक करोड़ रुपये किए जारी

BCCI helped Anshuman Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम को पहले वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) की मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बोर्ड ने एक करोड़ रुपये का फंड गायकवाड़ के लिए जारी किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI helped Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट टीम को पहले वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) की मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बोर्ड ने एक करोड़ रुपये का फंड गायकवाड़ के लिए जारी किया है।

पढ़ें :- Test Cricket: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए शुरू की तगड़ी प्लानिंग, प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल (BCCI Apex Council) ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बोर्ड को कैंसर से जूझ रहे भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से एक करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया और सहायता प्रदान की।’

बता दें कि गायकवाड़ की बीमारी का पता लगने के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने अन्य साथी खिलाड़ियों से उनकी मदद करने के लिए कहा था। इसके साथ ही कपिल देव ने बोर्ड को एक सिस्टम बनाने का सुझाव दिया था, जिसमें पूर्व खिलाड़ियों की ऐसे संकट के समय में मदद की जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...