HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए BCE निभाएगा अहम भूमिका; जानिए इसकी वर्ल्ड क्लास खूबियों के बारे में

खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए BCE निभाएगा अहम भूमिका; जानिए इसकी वर्ल्ड क्लास खूबियों के बारे में

BCCI Center of Excellence: बीसीसीआई ने बीते 29 सितंबर को आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है, जिसे 'बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस' के नाम से जाना जाता है। इसकी नींव फरवरी 2022 में रखी गई थी, जोकि करीब 30 महीनों में बनकर तैयार हुआ। यह पुराने नेशनल क्रिकेट अकादमी से बिल्कुल अलग वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है और  खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य में अहम भूमिका निभाने वाला है। आइये, बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस की खूबियों के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Center of Excellence: बीसीसीआई ने बीते 29 सितंबर को आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है, जिसे ‘बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस’ के नाम से जाना जाता है। इसकी नींव फरवरी 2022 में रखी गई थी, जोकि करीब 30 महीनों में बनकर तैयार हुआ। यह पुराने नेशनल क्रिकेट अकादमी से बिल्कुल अलग वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है और  खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य में अहम भूमिका निभाने वाला है। आइये, बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस की खूबियों के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

जानकारी के अनुसार, 2010 में बीसीसीआई ने कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियाज डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) से 49 एकड़ जमीन खरीदी थी, ताकि वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले नेशनल क्रिकेट अकादमी का निर्माण किया जा सके। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल मिलाकर तीन ग्राउंड और 86 पिच (इनडोर और आउटडोर पिच) होंगे। इस सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इसमें क्रिकेट के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी समर्थन देने पर जोर दिया गया है। यहां पर स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल की सुविधा प्रमुख भारतीय ओलंपियन और टॉप शीर्ष एथलीटों के लिए खुली होगी।

बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस की खूबियां 

1- BCE में तीन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मैदान हैं। इसके मुख्य मैदान में 85-यार्ड की बाउंड्री और मुंबई जैसी 13 लाल मिट्टी के पिच हैं। इसके अलावा, अन्य दो मैदानों में 75-यार्ड की बाउंड्री है और 11 मांड्या मिट्टी व 9 कलाहांडी काली कपास मिट्टी के पिच हैं।

2- सेंटर 45 आउटडोर नेट की सुविधा है, जिन्हें तीन अलग-अलग मिट्टी और पांच कंक्रीट पिच के साथ नौ क्लस्टरों में बांटा गया है।

पढ़ें :- संजय मांजरेकर ने कोच गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान; बोले- उसके पास ना शब्द हैं, ना तमीज है... मीडिया से दूर रखो

3- नेट के बगल में एक फील्डिंग ट्रेनिंग एरिया है। इसके साथ ही घास और सिंथेटिक सतहों के साथ छह आउटडोर रनिंग ट्रैक भी हैं।

4- खिलाड़ियों के इनडोर प्रैक्टिस के लिए यूके और ऑस्ट्रेलिया से मंगाए गए आठ टर्फ पिच और 80-मीटर का सामान्य रन-अप एरिया की सुविधा है।

5- सेंटर में 16,000 वर्ग फुट के जिम में स्लीपिंग पॉड सहित सभी लेटेस्ट उपकरण होंगे। इसमें चार एथलेटिक ट्रैक, 25-मीटर का स्विमिंग पूल की सुविधा है। इसके अलावा, जकूजी, सौना, स्टीम बाथ और अंडरवाटर पूल स्पा जैसी अन्य रिकवरी सुविधाएं भी हैं।

6- BCE की खूबियों में एक हाईटेक स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल ब्लॉक शामिल है। जहां खिलाड़ियों के लिए फिजियोथेरेपी रिहैब जिम, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल लैब्स जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, शिक्षा और प्रस्तुतियों के लिए समर्पित स्थान भी है।

7- पुरुष खिलाड़ियों के लिए 24 और महिलाओं खिलाड़ियों के लिए आठ हॉस्टल हैं, इनमें बड़े डाइनिंग एरिया की सुविधा है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट की विरासत को दर्शाने एक क्यूरेटेड हॉल ऑफ फेम है।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! BCCI ने ICC को बताया

8- BCE में स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल की सुविधा प्रमुख भारतीय ओलंपियन और टॉप शीर्ष एथलीटों के लिए खुली होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...