HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ…वाराणसी में सड़क धंसने पर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ…वाराणसी में सड़क धंसने पर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना: पारदर्शी सड़क!

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। वाराणसी में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सड़क धंसने की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के ख़िलाफ़ हम बुलडोज़र चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वज़न उठाने लायक बनी ही नहीं है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना: पारदर्शी सड़क!

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के ख़िलाफ़ हम बुलडोज़र चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वज़न उठाने लायक बनी ही नहीं है। भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...