HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Beach In Winter : ये समुद्र तट ठंड में सैलानियों के लिए स्वर्ग है, व्यंजन और मनोरंजन का आनंद उठाएं

Beach In Winter : ये समुद्र तट ठंड में सैलानियों के लिए स्वर्ग है, व्यंजन और मनोरंजन का आनंद उठाएं

सर्दियों में धूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए देश के कुछ समुद्र तट लोकप्रिय है। पर्यटन के लिए मौसम बहुत मायने रखता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Beach In Winter : सर्दियों में धूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए देश के कुछ समुद्र तट लोकप्रिय है। पर्यटन के लिए मौसम बहुत मायने रखता है। समुद्री लहरों और खिली -खिली नर्म धूप पर्यटकों का आनंद दोगुना कर देती है। सर्दियों में  धूप सबसे प्‍यारी लगती है। असल में धूप है ही शरीर के लिए इतनी जरूरी कि उसके बिना हेल्‍दी लाइफ की कल्‍पना ही नहीं की जा सकती।

पढ़ें :- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को देगा एक पौधा, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया यह कदम

1.कन्‍या कुमारी भारत की सबसे खूबसूरत बीचों में से एक गिनी जाती है. भारत के सुदूर दक्षिण में स्थित ये बीच अपने नीले पानी और सफेद काले किनारों की वजह से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है। सर्दियों में ये जगह काफी खूबसूरत दिखती है।

2.अगर आप समुद्री लहरों के साथ दिनभर सूरज की धूप, बालू और सर्द रात को एन्‍जॉय करना चाहते हैं तो आप गोकर्ण बीच पहुंचें। ये जगह सूर्यास्‍त के लिए काफी मशहूर है।

3.वरकला बीच केरल में स्थित है, जो अपने खूबसूरत, शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यहां आप डाइविंग, अंडरवॉटर एडवेंचर को भी एन्‍जॉय कर सकते हैं।

पढ़ें :- Best Places To Visit : प्रकृति के गोद में बिताना चाहते हैं कुछ पल तो देंखे यहां की हरियाली
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...