HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beetroot chilla: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सुपर डुपर हेल्दी चुकंदर का चिल्ला, ये है इसकी रेसिपी

Beetroot chilla: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सुपर डुपर हेल्दी चुकंदर का चिल्ला, ये है इसकी रेसिपी

गहरे लाल रंग का चुकंदर खाने में थोड़ा कसैला स्वाद जरुर लगता है लेकिन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर में कई पोषक तत्व पाये जाते है।जो शरीर को पोषण पहुंचाने में मदद करते हैं साथ ही कई दिक्कतों में आराम दिलाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beetroot chilla: गहरे लाल रंग का चुकंदर खाने में थोड़ा कसैला स्वाद जरुर लगता है लेकिन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर में कई पोषक तत्व पाये जाते है।जो शरीर को पोषण पहुंचाने में मदद करते हैं साथ ही कई दिक्कतों में आराम दिलाता है।

पढ़ें :- Quinoa Upma: डायबिटीज और पेट की दिक्कतों से परेशान लोग ब्रेकफास्ट में शामिल करें क्विनोआ उपमा

चुकंदर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। फाइबर सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है, लेकिन इसका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है पाचन को दुरुस्त रखना। फाइबर खाने को पचाने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाता है। इससे गैस और ब्लोटिंग जैसी परेशानियों से भी बचने में मदद मिलती है। कई लोग इसका सलाद या जूस बनाकर पीते हैं। आज हम आपको इसका चिल्ला बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

बीटरूट चीला बनाने की सामग्री

1 बीटरूट,
आधा कप बेसन,
1 प्याज़,
1 टमाटर,
1 हरी मिर्च,
2 लहसुन की कलियाँ,
1 चम्मच धनिया पाउडर,
1 चम्मच मैगी मसाला,
नमक स्वाद अनुसार

चुकंदर का चीला बनाने का तरीका

पढ़ें :- Breakfast recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है चीला, आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें चने की दाल के चीला की रेसिपी

चुकंदर का चीला बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर के साथ 1 प्याज़, 1 टमाटर, 1 हरी मिर्च और 2 लहसुन को मिक्सर जार में डालें और उन्हें एकदम बारीक पीस लें। इस मिश्रण को एक बड़े बाउल में निकालें। अब अगले स्टेप में बेसन का घोल बना लें।

अब बेसन के घोल में बीटरूट का मिश्रण डालें और उन्हें आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस बैटर में आप 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच मैगी मसाला और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए ढककर रखें।

अब अगले स्टेप में गैस ऑन करें और उस पर पैन रखें। ज़ब पैन गर्म हो जाए तब उसपर हल्का बटर लगाएं। उसके बाद करछी की मदद से बैटर लें और उसे पैन पर डालें और गोलाई में फैलाएं। अब ऊपर से थोड़ा बटर डालें और ब्राउन होने तक दोनों साइड से चीला को पकाएं। आपका गरमगरम बीटरूट चीला तैयार है, आप इसे चटनी के साथ खाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...