HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Beetroot Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा सेहत ही नहीं बल्कि स्वाद में भी है बेहतरीन, आज ही करें ट्राय

Beetroot Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा सेहत ही नहीं बल्कि स्वाद में भी है बेहतरीन, आज ही करें ट्राय

सर्दियों में गाजर का हलवा खूब खाया और पसंद किया जाता है। गाजर के हलवे की तरह आप चुकंदर का हलवा भी बना सकती हैं, जो टेस्‍ट में काफी स्‍वादिष्‍ट लगता है। चुकंदर एक हेल्‍दी सब्‍जी है जिसका हलवा भी काफी हेल्‍दी होता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Beetroot Halwa Recipe: सर्दियों में गाजर का हलवा खूब खाया और पसंद किया जाता है। गाजर के हलवे की तरह आप चुकंदर का हलवा भी बना सकती हैं, जो टेस्‍ट में काफी स्‍वादिष्‍ट लगता है। चुकंदर एक हेल्‍दी सब्‍जी है जिसका हलवा भी काफी हेल्‍दी होता है।

पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी

वे बच्चे जिन्‍हें आमतौर पर चुकंदर खाने का शौक नहीं होता है, उन्‍हें इसका हलवा बना कर जरूर खिलाएं। यह हलवा बनने के बाद काफी खूबसूरत दिखता है। आप चाहें तो इसे और ज्‍यादा हेल्‍दी बनाने के लिये इसमें ढेर सारे मेवे डाल सकती हैं। आइये जानते हैं बीटरूट यानि चुकंदर का हलवा बनाने की विधि-

चुकंदर का हलवा की सामग्री

  • 500 ग्राम या लगभग 3 कप घिसा हुआ चुकंदर
  • 3 कप फुल फैट दूध
  • 6 चम्मच चीनी
  • 3 चम्मच घी
  • 5 से 6 हरी इलायची पिसी हुई
  • 15 से 20 काजू
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश – वैकल्पिक

चुकंदर का हलवा बनाने की विधि 

चुकंदर को धो कर छील लें और घिस लें। एक कड़ाही या गहरे मोटे तले वाले पैन में दूध और कसा हुआ चुकंदर मिलाएं। मध्यम आंच पर पूरे मिश्रण को एक उबाल आने तक पकाएं और फिर गैस धीमी कर दें। घिसा हुआ चुकंदर दूध में पकाएं। जब दूध 75% से 80% कम हो जाता है, तब उसमें घी और चीनी मिक्‍स करें। अच्छी तरह से हिलाएं और धीमी आंच पर उबालते हुए पकाएं। बीच-बीच में चुकंदर के हलवे को हिलाते रहें। अंत में काजू, इलायची पाउडर और किशमिश डालें और तब तक उबालें जब तक सारा दूध सूख न हो जाए। गैस बंद कर दें। चुकंदर का हलवा गर्मा-गर्म परोसें। या आप चाहें तो इसे ठंडा भी परोस सकते हैं।

पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...