CM Rekha Gupta will not live in 'Sheeshmahal': दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार शाम रेखा गुप्ता को विधायक दल नेता चुना गया। वह दिल्ली नई सीएम के रूप में आज शपथ लेंगी। इससे पहले रेखा गुप्ता ने 'शीशमहल' को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फैसला किया है कि वह उस बंगले में नहीं रहेंगी, जहां पर बतौर सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे।
CM Rekha Gupta will not live in ‘Sheeshmahal’: दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार शाम रेखा गुप्ता को विधायक दल नेता चुना गया। वह दिल्ली नई सीएम के रूप में आज शपथ लेंगी। इससे पहले रेखा गुप्ता ने ‘शीशमहल’ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फैसला किया है कि वह उस बंगले में नहीं रहेंगी, जहां पर बतौर सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम आवास बड़ा मुद्दा रहा है। इस बंगले को भाजपा ‘शीशमहल’ कहती रही है। आरोप है कि सीएम रहते हुए केजरीवाल ने इस बंगले के पुनर्निर्माण और साज-सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए। भाजपा पहले ही कह चुकी थी कि उनका सीएम इस बंगले में नहीं रहेगा। वहीं, नई सीएम रेखा गुप्ता ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, ‘हम शीशमहल को एक म्यूजियम बनाएंगे। हम उन सभी वादों को भी पूरा करेंगे जो पीएम मोदी ने किए हैं। इस पद के लिए मुझे चुनने के लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।’
एक अन्य चैनल न्यूज ने रेखा गुप्ता से बातचीत के दौरान सवाल किया कि क्या आप शीशमहल में रहेंगी? इस उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। वह जनता के खून पसीने की कमाई का महल है। मैं जनता को समर्पित करूंगी। जनता जाए, उसको देखे और उन्हें हर क्षण इस बात का अहसास होगा कि उनका पैसा कहां खर्च हुआ।’