HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अनुपूरक बजट से पहले समाजवादी पार्टी विधायकों ने हाथों में तख्ती लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

अनुपूरक बजट से पहले समाजवादी पार्टी विधायकों ने हाथों में तख्ती लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। विधायक विभिन्न मुद्दों से संबंधित तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज बुधवार को अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक विभिन्न मुद्दों से संबंधित तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे है। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

सपा विधायकों  हाथ में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर विधान सभा पहुंचे। सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा प्रदर्शन शुरु कर दिया। सपा ने  महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया, अस्पतालों की बदहाली और कानून व्यवस्था का मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। करीब सवा बारह बजे मुख्यमंत्री योगी का संबोधन होगा। उसके बाद वित्त मंत्री अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...