उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। विधायक विभिन्न मुद्दों से संबंधित तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज बुधवार को अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक विभिन्न मुद्दों से संबंधित तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे है। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे।
#Lucknow अनुपूरक बजट से पहले समाजवादी पार्टी विधायकों ने हाथों में तख्ती लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
#vidhansabhasatra #SamajwadiParty pic.twitter.com/XeDwlGus7P
— princy sahu (@princysahujst7) November 29, 2023
सपा विधायकों हाथ में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर विधान सभा पहुंचे। सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा प्रदर्शन शुरु कर दिया। सपा ने महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया, अस्पतालों की बदहाली और कानून व्यवस्था का मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। करीब सवा बारह बजे मुख्यमंत्री योगी का संबोधन होगा। उसके बाद वित्त मंत्री अनुपूरक बजट पेश करेंगे।