HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी की विपक्ष से अपील, बोले- ‘सत्र में पराजय का गुस्सा न निकालें’

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी की विपक्ष से अपील, बोले- ‘सत्र में पराजय का गुस्सा न निकालें’

Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय और इससे सीखकर सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय और इससे सीखकर सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कल ही 4 राज्यों के चुनाव नतीजे आए हैं। बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम आए हैं। ये उनके लिए उत्साहवर्धक हैं, जो देश के सामान्य मानवी के कल्याण के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि इतने उत्तम जनादेश के बाद आज हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं। जब इस नए परिसर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सत्र था और एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 22 दिसंबर 2023 तक चलने वाला है। इस सत्र में केंद्र सरकार 7 बिल लाने की तैयारी में है। वहीं, लोकसभा के एथिक्स पैनल ने जांच के बाद टीएमसी सांसद को निष्कासित किए जाने की सिफारिश की है। मोइत्रा पर ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप लगे हैं। अगर लोकसभा इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर देती है तो मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...