HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of drinking bitter gourd juice: सुबह-सुबह खाली पेट ये जूस पीएं डायबिटीज के मरीज, कंट्रोल होगी शुगर

Benefits of drinking bitter gourd juice: सुबह-सुबह खाली पेट ये जूस पीएं डायबिटीज के मरीज, कंट्रोल होगी शुगर

करेले का जूस पीने से वजन कम होता है। करेले में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जिससे भूख को नियंत्रित होती है। करेले का जूस पीने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। करेले में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाये जाते है। जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of drinking bitter gourd juice: शुगर के मरीजों के लिए करेला जूस काफी फायदेमंद होता है। करेले में कई पोषक तत्व पाये जाते है। जो शरीर में पहुंच कर कई तरह से फायदा करता है। करेला में विटामिन सी, जिंक, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन ए पाया जाता है। जो कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और थायराइड जैसी समस्याओं को दूर करता है।’

पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर
Benefits of drinking bitter gourd juice

Image Source Google

करेले का जूस (bitter gourd juice) पीने से वजन कम होता है। करेले में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जिससे भूख को नियंत्रित होती है। करेले का जूस पीने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। करेले में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाये जाते है। जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है।

Benefits of drinking bitter gourd juice

Image Source Google

करेले का जूस (bitter gourd juice)  पाचन को बेहतर करता है। केरले में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
इतना ही नहीं करेला हार्ट के लिए भी फायदेमंद होता है। करेले में पोटैशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और हार्ट को स्वास्थ्य रखने में मदद करता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण
Benefits of drinking bitter gourd juice

Image Source Google

करेला का जूस (bitter gourd juice)  लीवर के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह इसे डिटॉक्स कर सकता है। यह यकृत एंजाइमों को बढ़ाता है और हैंगओवर उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह यकृत में मौजूद अल्कोहल जमा को कम कर सकता है। करेले के रस का सेवन आंतों और मूत्राशय को भी स्वस्थ रखता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...