1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of fennel oil: सौंफ का तेल लगाने से तेजी से बढ़ती है बालों की ग्रोथ

Benefits of fennel oil: सौंफ का तेल लगाने से तेजी से बढ़ती है बालों की ग्रोथ

सौंफ के तेल में कई पोषक तत्वों के साथ ही फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर सौंफ का तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने में हेल्प करता है। आज हम आपको सौंफ का तेल घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of fennel oil: सौंफ का डेली सेवन करने से सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वहीं इससे तैयार तेल को बालों में लगाने से हेयर ग्रोथ बढ़ाता है। बदलते मौसम में बाल झड़ने और स्पिल्टएंडस की दिक्कत बढ़ने लगती है। इससे बालों का वॉल्यूम कम होने लगता है।

पढ़ें :- Benefits of applying rice water on hair: चावल के पानी का ऐसे बनाएं नेचुरल कंडीशनर, इस तरह से करें इस्तेमाल

दरअसल, स्कैल्प पर फ्री रेडिकल्स के कारण ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ने लगता है। जिससे बालों की समस्याएं होने लगती है। सौंफ के तेल (fennel oil) में कई पोषक तत्वों के साथ ही फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर सौंफ का तेल (fennel oil)  बालों की ग्रोथ बढ़ाने में हेल्प करता है। आज हम आपको सौंफ का तेल घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

सौंफ का तेल (fennel oil)  घर में बनाने का तरीका

सौंफ का तेल (fennel oil)  बनाने के लिए दो चम्मच सौंफ, चार चम्मच ऑलिव ऑयल और मलमल का कपड़ा ले लें। दो चम्मच सौंफ को ब्लैंडर में डालकर पीस लें और उसका बारीक पाउडर तैयार कर लें। तैयार पाउडर को बाउल में निकाल लें।

इसके बाद पैन में ऑलिव ऑयल को गर्म करें और उसमें सौंफ के छिलकों को अलग कर लें। तैयार तेल को एक बॉटल में डालकर रख दें। आप इसे बालों की मसाज करे। लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस और डैंड्रफ की दिक्कत दूर होती है।

पढ़ें :- नीम एंटी-फंगल ही नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी बेहद उपयोगी, ऐसे करें इस्तेमाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...