1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of flaxseed face pack: खूबसूरत और बेदाग चेहरे के लिए ट्राई करें ये बेहतरीन अलसी का फेसपैक

Benefits of flaxseed face pack: खूबसूरत और बेदाग चेहरे के लिए ट्राई करें ये बेहतरीन अलसी का फेसपैक

खूबसूरत बेदाग चेहरे की चाहत किसे नहीं होती। इसके लिए महिलाएं हर महीने पार्लर जाती हैं। महंगे मंहगे ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन असर बस कुछ दिनों तक ही नजर आता है फिर वैसे का वैसा ही। आज हम आपको घर में ही ऐसा फेसपैक बनाकर लगाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत बेदाग चेहरे की चाहत किसे नहीं होती। इसके लिए महिलाएं हर महीने पार्लर जाती हैं। महंगे मंहगे ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन असर बस कुछ दिनों तक ही नजर आता है फिर वैसे का वैसा ही। आज हम आपको घर में ही ऐसा फेसपैक बनाकर लगाने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग,कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

जिसे ट्राई करके आप शीशे सा चमकता हुआ ग्लोईंग और निखरा हुआ चेहरा पा सकते है। अलसी न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। अगर इसका फेसपैक बनाकर लगाया जाए तो चेहरा पर निखार और चमक लाता है साथ ही तमाम दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।

इसका फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले अलसी के बीजों को पीस लें। अब एक कटोरी में अलसी का पाउडर में शहद , गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। पद्रह से बीस मिनट तक लगा रहने दें। फिर चेहरे को धो लें। इससे चेहरे के मुहांसों से छुटकारा मिलेगा।

अगर चेहरे की त्वचा ढीली पड़ रही है तो दो चम्मच अलसी के बीजों को आधा कप पानी में उबाल लें। फिर इसे तीन से चार घंटे तक ढक कर रख लीजिए। जब यह गाढ़ा जैल बन जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें। जब इस फेसपैक की एक लेयर सूख जाए तो दूसरी लेयर चेहरे पर लगा लें। ऐसे ही करते करते चार लेयर को चेहरे पर लगाएं।

फिर जब यह फेसपैक सूख जाए तो धो लें। स्किन टाइट होगी। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो अलसी के बीज के पाउडर में हल्दी औऱ पानी मिलाकर पैक बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...