HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of Peepli: सर्दी, गर्मी, बरसात 12 महीने रहता है जुकाम और कफ तो पीपली है रामबाण इलाज

Benefits of Peepli: सर्दी, गर्मी, बरसात 12 महीने रहता है जुकाम और कफ तो पीपली है रामबाण इलाज

आयुर्वेद में पिपली का जिक्र ऐसी जड़ी बूटी के तौर पर किया गया है जिसका इस्तेमाल शरीर की तमाम बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। पर क्या आप जानते हैं पिपली का पाउडर का सेवन करने से क्या फायदे होते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Peepli:  आयुर्वेद में पिपली का जिक्र ऐसी जड़ी बूटी के तौर पर किया गया है जिसका इस्तेमाल शरीर की तमाम बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। पर क्या आप जानते हैं पीपली (Peepli) का पाउडर का सेवन करने से क्या फायदे होते हैं। वहीं इसका जरुरत से ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

पढ़ें :- Benefits of corn hair: भुट्टे का सेवन तो खूब किया होगा पर क्या आप जानते हैं इसके बालों का सेवन करने से होते है क्या क्या फायदे

अगर किसी को माइग्रेन की दिक्कत हो या फिर लगातार सिर दर्द बना रहता हो तो इसके लिए यह बेहद फायदेमंद होती है। इसके लिए पीपली (Peepli) को पानी में पीसकर इसका लेप बनाया जा सकता है। इस लेप को सिर में लगासे दर्द में आराम मिल सकता है।इसके लिए आप पिपली और वच के चूर्ण को बराबर मात्रा में गर्म दूध या पानी के साथ सेवन करना फायदेमंद हो सकता है।

जिन लोगो को सांस लेने में दिक्कत होती हो या फिर अस्थमा की समस्या हो उनके लिए भी पीपली (Peepli) फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए पीपली (Peepli) को कूटकर पानी में उबाल लें और जब यह पानी आधा रह जाए तो इसे थोड़ी थोड़ी देर में पीते रहें। इससे सांस की दिक्कत में आराम मिल सकती है।

जिन लोगो को अक्सर सर्दी जुकाम और कफ की दिक्कत रहती है उनके लिए पीपली (Peepli) काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए पिपली, पीपली मूस, काली मिर्च और सौंठ को एक मात्रा में लेकर शहद के साथ चाट लें।

अगर किसी को बवासीर की समस्या से पीड़ित है तो वह भुना हुआ जीरा, थोड़ा सा सेंधा नमक, पीपली (Peepli) का पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर छाछ से साथ पीना फायदेमंद हो सकता है। पीपली पाचन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से भूख बढ़ाने में मदद मिलती है।

पढ़ें :- Side effects of drinking water after peanuts: मूंगफली खाने के बाद भूलकर भी नहीं पीना चाहिए पानी, होती हैं ये दिक्कतें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...