1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Misthi dahi: आज ट्राई करें बंगाल की फेमस पारंपरिक मिष्ठी दही घर में बनाने का तरीका, स्वाद के साथ साथ सेहत से भी है भरपूर

Misthi dahi: आज ट्राई करें बंगाल की फेमस पारंपरिक मिष्ठी दही घर में बनाने का तरीका, स्वाद के साथ साथ सेहत से भी है भरपूर

गर्मियों के मौसम में एक कटोरी दही का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पाचन तो बेहतर करता ही साथ ही पेट से संबंधित तमाम दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है। दही पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसलिए इसका सेवन शरीर को जरुरी पोषण मिलता है।

Misthi dahi: गर्मियों के मौसम में एक कटोरी दही का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पाचन तो बेहतर करता ही साथ ही पेट से संबंधित तमाम दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है। दही पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसलिए इसका सेवन शरीर को जरुरी पोषण मिलता है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

आज हम आपको बंगाल की फेमस मिष्ठी दही बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो वहां की पारंपरिक रेसिपी है। खाने में यह जितनी टेस्टी होती है इसे बनाना उतना ही आसान होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

मिष्ठी दही बनाने के लिए सामग्री:

फुल क्रीम दूध – 1 लीटर

शक्कर – 1/2 कप (या स्वाद अनुसार)

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

दही (जमाने के लिए) – 1 टेबलस्पून

इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच (optional)

केसर – कुछ धागे (optional)

मिष्ठी दही बनाने का तरीका

1. दूध गाढ़ा करें:
एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबालें और तब तक धीमी आंच पर पकाएँ जब तक वह 3/4 रह जाए। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि नीचे न लगे।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

2. शक्कर मिलाना:
अब इसमें शक्कर डालें और तब तक पकाएँ जब तक शक्कर पूरी तरह घुल न जाए।
चाहें तो थोड़ा कैरामेलाइज़ किया हुआ शक्कर (बूरा रंग) डालें ताकि दही हल्का भूरा दिखे — एकदम ट्रेडिशनल रंग!

3. ठंडा करें:
दूध को थोड़ा गुनगुना होने तक ठंडा करें — न बहुत गर्म, न ठंडा।

4. जमाना:
अब इसमें एक चम्मच दही डालें और धीरे से मिलाएँ।
मिट्टी के कुल्हड़ या स्टील/कांच की कटोरी में डालें और ढककर गरम जगह पर 6-8 घंटे जमने दें।

5. सजावट (ऑप्शनल):
ऊपर से इलायची पाउडर या केसर डाल सकते हैं स्वाद और खुशबू के लिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...