HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बेंजामिन नेतन्याहू बोले-7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा, बाइडन के बयान पर भी दिया जवाब

बेंजामिन नेतन्याहू बोले-7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा, बाइडन के बयान पर भी दिया जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम वहां जाएंगे। हम छोड़ने वाले नहीं हैं। आप जानते हैं मेरी एक सीमा है। आप जानते हैं कि सीमा क्या है? वो 7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा। ऐसा करने के लिए हमें हमास के आतंकवादियों की सेना को खत्म करना होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायल ​एक बार फिर हमास के खिलाफ कार्रवाई तेज कर सकता है। रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसको लेकर संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इजरायल ये सुनिश्चित करना चाहता है कि दोबारा सात अक्टूबर जैस हमला न हो।

पढ़ें :- America : अमेरिका में फिलिस्तीन और इजरायल समर्थकों के बीच हुई झड़प , UCLA को झेलनी पड़ रही कड़ी आलोचना

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम वहां जाएंगे। हम छोड़ने वाले नहीं हैं। आप जानते हैं मेरी एक सीमा है। आप जानते हैं कि सीमा क्या है? वो 7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा। ऐसा करने के लिए हमें हमास के आतंकवादियों की सेना को खत्म करना होगा।

बता दें कि, पिछले 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। इस दौरान सैकड़ों लोगों को इन्होंने बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल की तरफ से भी हमले शुरू किए गए।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इजराइल पर बयान को लेकर मचे विवाद के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर बाइडन को ऐसा लगता है कि मैं इजराइलियों की इच्छा के खिलाफ नीतियां लागू कर रहा हूं या उनके हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं तो वो गलत हैं।

दरअसल सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास ने रॉकेट दागे थे। इस हमले में हजारों लोग मारे गए थे। जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ के करीब 30 हजार लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : हमास ने बंधक बनाए गए प्रसिद्ध इजराइली-अमेरिकी व्यक्ति का जारी किया वीडियो, इजराइल की सेना ने दिया जवाब

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...