1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भजनलाल सरकार ने की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 72 IAS और 121 RAS का किया तबादला,बदल दिए 32 जिलों के कलेक्टर

भजनलाल सरकार ने की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 72 IAS और 121 RAS का किया तबादला,बदल दिए 32 जिलों के कलेक्टर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)और 121 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शुक्रवार देर रात जारी की गई IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट में करीब 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)और 121 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शुक्रवार देर रात जारी की गई IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट में करीब 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। कार्मिक विभाग (Personnel Department)  द्वारा ये आदेश जारी किया गया है।

पढ़ें :- Sunetra Pawar Oath: महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी सुनेत्रा पवार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

इस लिस्ट के मुताबिक, कई एसडीएम (SDM) और एडीएम (ADM) को भी बदला गया है। वहीं सीएम के संयुक्त सचिव अब IAS सिद्धार्थ सिहाग होंगे। कार्मिक विभाग (Personnel Department)  की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन-कौन अब कहां?

कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया। बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है। बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग दिया गया है। वहीं, धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त विभागीय जांच का विभाग दिया गया है। इसके अलावा हनुमानगढ़ कलेक्टर रूक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर विभाग दिया गया है।

पढ़ें :- GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा लिया वापस, कहा-मुझ पर कोई दबाव नहीं

 

पढ़ें :- VIDEO: महिला की मौत के बाद चार कंधा तक नहीं हुआ नसीब, शव के अंतिम संस्कार के लिए मिन्नते करती रही बेटियों, रिश्तेदार और पड़ोसी बनाए रहे दूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...