1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना, कहा-BJP बौखला गई है और राजस्थान में वे हारेगी

ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना, कहा-BJP बौखला गई है और राजस्थान में वे हारेगी

मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ईडी की छापेमारी से साफ है कि भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में वो बुरी तरह से हारने जा रही है। 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। एक दिन पहले ही ईडी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

पढ़ें :- कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा वसूलकर जनता के जान की लगाई बाज़ी, मामले की हो न्यायिक जांच : अखिलेश यादव

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ईडी की छापेमारी से साफ है कि भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में वो बुरी तरह से हारने जा रही है। 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।

इस दिन होगी राजस्थान में वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का चुनाव आयोग ने बीते दिनों एलान किया था। पहले 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया है। अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...