1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Big Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत

Big Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत

Big Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार को कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी। बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुरुलिया, जोधावर के अतिरिक्त एसपी अविनाश भीमराव ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Big Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार को कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी। बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुरुलिया, जोधावर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश भीमराव ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...

जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव से झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटांड जा रहे थे। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने सभी यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुरुलिया (ऑपरेशन) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश भीमराव ने बताया कि पुरुलिया जिले के बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि, कुछ घायल लोगों की बलरामपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। हादसे के आठ मृतकों की पहचान नीमडीह थाना अंतर्गत लाकड़ी गांव के तिलाईटांड निवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो है। एक व्यक्ति चंद्रमोहन महतो नीमडीह थाना के रघुनाथपुर का निवासी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...