एमपी के खरगोन में बड़े हादसे की खबर आ रही हैं। यहां एक बस नदी में गिर गई है। हादसे में करीब दस लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं।
खरगोन। एमपी के खरगोन में बड़े हादसे की खबर आ रही हैं। यहां एक बस नदी में गिर गई है। हादसे में करीब दस लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई।
घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ।
बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत
बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत हो गई है। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी।
मृतकों के परिजनों को चार लाख मुआवजा
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर खरगोन के एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।