HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Big Breaking: पश्चिम बंगाल में विधानसभा में बवाल, BJP और TMC के विधायकों के बीच हाथापाई, कपड़े फाड़े

Big Breaking: पश्चिम बंगाल में विधानसभा में बवाल, BJP और TMC के विधायकों के बीच हाथापाई, कपड़े फाड़े

पश्चिम बंगाल  (West Bengal) में विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन जमकर हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत हो गई। यही नहीं दोनों पक्षों के विधायकों के बीच मारपीट भी हुई और कपड़े भी फाड़ दिए गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल  (West Bengal) में विधानसभा के बजट सत्र  (assembly budget session) के आखिरी दिन जमकर हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत हो गई। यही नहीं दोनों पक्षों के विधायकों के बीच मारपीट भी हुई और कपड़े भी फाड़ दिए गए।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

भाजपा (BJP) का आरोप है कि बीरभूम हिंसा मामले में चर्चा की मांग पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विधायक भड़क गए और हाथापाई पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई है। इस घटना के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वहीं, TMC का आरोप है कि उनके विधायक आसित मजूमदार चोटिल हुए हैं और उनके नाक पर चोट आई है। उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है। विधानसभा बजट सत्र (assembly budget session) में हुए इस बवाल के बाद से पांच भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिा गया है, इसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं। इस घटना के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...