भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए पूरा जोश लगा रही है। इसी बीच मुकाबले के तीसरे दिन दौरान एक बड़ी खबर आई है, जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ी है। बता दें कि इस मैच पर खालिस्तानी आतंकियों ने हमले की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी आंतकवादी गुरपरवंत सिंह ने धमकी भरे मैसेज वायरल किए हैं।
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए पूरा जोश लगा रही है। इसी बीच मुकाबले के तीसरे दिन दौरान एक बड़ी खबर आई है, जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ी है। बता दें कि इस मैच पर खालिस्तानी आतंकियों ने हमले की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी आंतकवादी गुरपरवंत सिंह ने धमकी भरे मैसेज वायरल किए हैं।
धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं। गुरपरवंत सिंह ने मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो में आवाज आतंकी संगठन के मुखिया की ही है। इन धमकियों के बाद दोनों टीमों की और स्टेडियम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी
बता दें कि आईएसआईएस खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन करती है। सौराष्ट्र में आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित लोगों को पकड़ा भी गया है। जिसके बाद खलबली मची। एटीएस, एसओजी और क्राइम ब्रांच सहित सुरक्षा एजेंसियों भी और अलट हो गई हैं और उसने निगरानी बढ़ा दी।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत जरूरी
चौथे टेस्ट की बात करें तो हर किसी की इस मुकाबले पर नजर है. भारत अहमदाबाद में जीत दर्ज करके ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर सकता है। भारत ने अहमदाबाद में जीत दर्ज करने के लिए पूरी जान लगा दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन और कैमरन ग्रीन ने 114 रन ठोके। आर अश्विन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके बाद भारत ने टी ब्रेक तक 2 विकेट पर 188 रन बना लिए। शुभमन गिल ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका।