1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case में बीजेपी नेता के भाई का नाम आया सामने, जानें कौन है?

Umesh Pal Murder Case में बीजेपी नेता के भाई का नाम आया सामने, जानें कौन है?

यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal ) की हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश कर रही है। इसी बीच मामले में अब बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal ) की हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश कर रही है। इसी बीच मामले में अब बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्याकांड में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्य्क्ष राहिल हसन (Metropolitan President of BJP Minority Morcha Rahil Hasan) के भाई गुलाम हसन (Ghulam Hasan) का नाम सामने आया है। उसे नामजद भी किया गया है।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

गुलाम को पार्टी से हटाया : बीजेपी जिलाध्यक्ष

हत्याकांड में गुलाम हसन (Ghulam Hasan)  का नाम आने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी (BJP District President Ganesh Kesarwani) ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि गुलाम को पार्टी से हटाया जा चुका है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई लेटर जारी नहीं किया गया है।

एक बदमाश दुकान में कर रहा था उमेश का इंतजार

बता दें कि उमेश पाल (Umesh Pal )  और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या महज 44 सेकंड के भीतर कर दी गई थी। बेखौफ बदमाशों में से एक बदमाश उमेश का पास की दुकान में इंतजार कर रहा था। उमेश के गाड़ी से उतरते ही शूटर्स ने फायरिंग कर दी थी। सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद ढाल बने तो उनको भी गोली मार दी।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की

घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, गोली लगने के बाद उमेश पाल घर की तरफ भागे, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए तंग गली में घुसकर फायरिंग और बमबारी की। वहीं, गोली लगने से कार के पास गिर पड़े गनर संदीप निषाद भी गली की ओर भागे, जिनको निशाना बनाते हुए बदमाशों ने गली में बम मार दिया।फिर घायल अवस्था में संदीप, उमेश के घर के बाहर गिर पड़े।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...