1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Disclosure in Umesh Pal Murder Case : एक दर्जन से अधिक आईफोन का हुआ इस्तेमाल, कोड वर्ड जान रह जाएंगे हैरान

Big Disclosure in Umesh Pal Murder Case : एक दर्जन से अधिक आईफोन का हुआ इस्तेमाल, कोड वर्ड जान रह जाएंगे हैरान

यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड  (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस  केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को 6 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे हुए हैं। अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पुश्तैनी घर से बरामद हुए रजिस्टर में खुलासा हुआ है कि एक दर्जन से ज्यादा आईफोन का इस्तेमाल हुआ है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि आईफोन (iphones) की आईडी कोड वर्ड में बनाई गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड  (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस  केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को 6 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे हुए हैं। अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पुश्तैनी घर से बरामद हुए रजिस्टर में खुलासा हुआ है कि एक दर्जन से ज्यादा आईफोन का इस्तेमाल हुआ है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि आईफोन (iphones) की आईडी कोड वर्ड में बनाई गई थी।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

साबरमती जेल में अतीक अहमद (Atique Ahmed)  को जो आईफोन (iphones) भेजा गया था उसकी आईडी बड़े के नाम से बनी थी। बरेली जेल में अशरफ को जो फोन भेजा गया था उसकी आईडी छोटे के नाम से बनी थी, वहीं शूटर गुलाम की आईडी उल्लू कोड वर्ड से बनाई गई थी जबकि अतीक के साथ उम्र कैद की सजा पाने वाले वकील खान सौलत हनीफ की आईडी AD 010 के नाम से बनाई गई थी। इसके अलावा शूटर अरमान की आईडी बिहारी नाम से बनाई गई थी। गुड्डू मुस्लिम के आई फोन (iphones) की आईडी को चिकन कोड वर्ड से ओपन किया गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद (Atique Ahmed)  के बेटे असद ने सभी आईफोन का कोड वर्ड आईडी तैयार किया था। पुलिस अब तक तीन आईफोन (iphones)  बरामद कर चुकी है। पुलिस ने एक आईफोन शूट आउट के बाद लखनऊ में असद अहमद का बरामद किया है। दूसरा 21 मार्च को सजर अहमद के पास से बरामद हुआ है जबकि तीसरा आईफोन (iphones) मंगलवार को अतीक अहमद के ध्वस्त हुए घर से बरामद किया गया है। यह आईफोन (iphones) एक बैग में रखा गया था। सभी आईफोन की आईडी का डिटेल्स बरामद हुए रजिस्टर में लिखा हुआ था।

21 मार्च को गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों ने कोड वर्ड के बारे में जानकारी दी है। कई आई फोन के कोड वर्ड की जानकारी इन गिरफ्तार आरोपियों को भी नहीं है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड  (Umesh Pal Murder Case) के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि शूटर्स ने अपने मोबाइल यहीं पर छोड़ दिए थे। इसके लिए पहले से प्लान तैयार किया गया था।  प्रयागराज में कटरा स्थित एक मोबाइल शॉप से 16 आईफोन और 16 सिम खरीदने गए थे। फरार 5-5 लाख के इनामी शूटर्स लगातार मोबाइल फोन और सिम बदल रहे हैं, जिससे जांच ऐजेंसियां भी उनका पता नहीं लगा पा रही हैं।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...