1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छत्तीसगढ़ में ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के घर समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला

छत्तीसगढ़ में ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के घर समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला

Chhattisgarh Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के घर समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Chhattisgarh Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के घर समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

दरअसल, छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ईडी लगातार एक्शन ले रही है। इससे पहले मई 2024 में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क की गयी। सूत्रों का कहना है कि ईडी को पता चला है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय का प्राप्तकर्ता है, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2,161 करोड़ रुपये है जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...